दुनिया में पहली बार रामलला पर डाक टिकट, दक्षिण पूर्वी एशियाई देश लाओस ने किया जारी

दुनिया में पहली बार रामलला पर डाक टिकट, दक्षिण पूर्वी एशियाई देश लाओस ने किया जारी

नई दिल्लीः राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दुनिया में पहली बार रामलला पर डाक टिकट जारी किया गया है. दक्षिण पूर्वी एशियाई देश लाओस ने टिकट जारी किया है. टिकट पर अयोध्या में राम मंदिर में विराजित रामलला प्रतिमा दर्शायी गई है. 

लाओस के उप प्रधानमंत्री सेलुमक्से और जयशंकर ने डाक टिकट जारी किए. बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर लाओस की यात्रा पर गए हुए थे. इस दौरान उन्होंने उप प्रधानमंत्री सेलुमक्से के साथ रामलला पर डाक टिकट जारी किया. 

खास बात ये है कि दक्षिण पूर्वी एशिया के कुछ दूसरे देशों की तरह लाओस में भी रामायण काफी लोकप्रिय है और भगवान राम के नाम से वहां का हर व्यक्ति परिचित है. रामायण का एक लाओस वर्जन भी लोकप्रिय है. जिसको लेकर वहां काफी मान्यता भी है.