VIDEO: वन क्षेत्र से आ रही इस वक्त की बड़ी खबर ! वन विभाग 4 नई लेपर्ड सफारी की करने जा रहा शुरुआत

जयपुर: वन और वन्य जीव संरक्षण की दिशा में राजस्थान नई मिसाल कायम कर रहा है. प्रदेश में लगातार नए कंजर्वेशन रिजर्व घोषित होने के साथ ही अब चार नई लेपर्ड सफारी भी शुरू की जा रही हैं. 22 मई को विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर वन विभाग प्रदेश के जयसमंद और झुंझुनू बीड़ में सफारी की शुरुआत करने जा रहा है.

वन एवं पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शेखर अग्रवाल ने यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि नए लेपर्ड रिजर्व बनने से प्रदेश में वाइल्डलाइफ सफारी के साथ ही वन्यजीवों के संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा. वन विभाग इसके अलावा दो और सफारी शुरू करने की भी योजना पर तेजी से काम कर रहा है. 

सब कुछ योजना बद्ध तरीके से हुआ तो मनसा माता और खेतड़ी बांसियाल में भी विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर 5 जून को सफारी की शुरुआत की जा सकती है. प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन बल प्रमुख डॉ डीएन पांडेय और मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर के प्रयासों से नए कंजर्वेशन रिजर्व और सफारी शुरू कर राजस्थान वन और वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शुमार हो गया है.