VIDEO: कांग्रेस CWC का गठन, राजस्थान कोटे से 7 नेता शामिल; करीब 3 साल बाद पायलट की किसी पद पर आए

जयपुर: CWC और राजस्थान कांग्रेस वर्किंग कमेटी के गठन के साथ ही राजस्थान में चुनावी संदेश भी कांग्रेस आलाकमान ने दिया हैं. राजस्थान कोटे से सचिन पायलट,महेंद्रजीत मालवीय,भंवर जितेंद्र, हरीश चौधरी,अभिषेक मनु सिंघवी और पवन खेड़ा को लिया गया कांग्रेस शासित किसी भी प्रदेश के मुख्यमंत्री को सीधे तौर पर CWC में नहीं लिया गया.करीब 3साल बाद पायलट कांग्रेस में किसी अहम पद पर आए हैं.जुलाई 2000में पायलट को मानेसर घटनाक्रम के बाद पीसीसीचीफ़और उपमुख्यमंत्री पद से हटाया गया था.

आखिरकार कांग्रेस पार्टी ने अपनी सर्वोच्च संस्था CWC का गठन कर दिया. नई CWC में राजस्थान कोटे से सचिन पायलट,महेंद्रजीत मालवीय,भंवर जितेंद्र, हरीश चौधरी,अभिषेक मनु सिंघवी और पवन खेड़ा को लिया गया करीब 3साल बाद पायलट कांग्रेस में किसी अहम पद पर आए हैं.जुलाई 2000में पायलट को मानेसर घटनाक्रम के बाद पीसीसीचीफ़और उपमुख्यमंत्री पद से हटाया गया था. CWC और राजस्थान कांग्रेस को लेकर खास तथ्य इस प्रकार रहे.
महेंद्रजीत सिंह मालवीया की एंट्री और रघुवीर मीणा की विदाई 

CWC में राजस्थान के आदिवासी चेहरे मालवीया को शामिल किया 
पहली बार CWC में सदस्य बने हैं महेंद्रजीत सिंह मालवीय
वहीं लंबे समय से CWC के सदस्य रहे रघुवीर मीणा की विदाई हुई 
मालवीया भी आते हैं दक्षिणी राजस्थान से,जहां से आते रघुवीर मीणा, 
हाल ही में हुई मानगढ़ धाम रैली की सफलता का श्रेय दिया मालवीया को
राहुल गांधी इस रैली को संबोधित करने आए थे मानगढ़ धाम 
मालवीया उन 21 विधायकों में भी शुमार जब कांग्रेस की हुई करारी हार 
बागीदौरा विधानसभा से लगातार चुनाव जीतते आ रहे मालवीय 
मालवीया को लेकर कांग्रेस में आदिवासी पट्टी के बीच संदेश देने का काम किया 
मालवीया शुरू से ही गांधी परिवार और कांग्रेस के प्रति रहे हैं समर्पित 
पार्टी की रीति और नीति तय करने वाली सर्वोच्च संस्था में बनाया सदस्य

CWC गठन से चुनावी राज्य राजस्थान में संदेश 
राजस्थान से 5 नेताओं को CWC में मिली जगह 
राजस्थान के अलग-अलग दिशाओं में दिया गया संदेश 
साथ ही अलग-अलग मतदाताओं के वर्ग के बीच भी दिया गया संदेश 
गांधी परिवार के विश्वस्त, राजपूत राजपरिवार से भंवर जितेंद्र सिंह का ताल्लुक 
जितेंद्र सिंह का अलवर के राजपूत राजपरिवार से रहा ताल्लुक
भंवर जितेंद्र सिंह पहले भी रह चुके CWC के सदस्य 
भंवर जितेंद्र से मत्स्य और मेवात की धरती पर जाएगा संदेश 
सचिन पायलट पिछले लंबे समय से नहीं थे किसी भी पद पर 
पायलट को आगे लाकर राजस्थान के गुर्जर मतदाताओं को दिया संदेश 
बड़ी संख्या में गुर्जर समाज मध्य प्रदेश में भी करता निवास 
मालवीया को सदस्य बनाकर आदिवासी वर्ग और वागड़ को साधा 
हरीश चौधरी का ताल्लुक बाड़मेर इलाके से 
चौधरी से सधेगा राजस्थान के मालानी का भू-भाग और जाट वोटर्स 
ब्राह्मण चेहरे के तौर पर मोहन प्रकाश आते हैं राजस्थान के पूर्वी प्रदेश 
धौलपुर के मूल निवासी मोहन प्रकाश राजाखेड़ा से रह चुके विधायक 
कांग्रेस के "थिंकटेंक" में होती है मोहन प्रकाश की गिनती 

नई कांग्रेस वर्किंग कमेटी में सचिन पायलट की एंट्री
पहली बार CWC के सदस्य बने हैं सचिन पायलट 
युवा चेहरे के तौर पर पायलट का नाम शामिल 
फर्स्ट इंडिया ने पायलट के नाम को लेकर कल ही दे दिए थे संकेत 
अब पायलट कांग्रेस की सर्वोच्च संस्था CWC के होंगे सदस्य
कांग्रेस में CWC का है काफी महत्वपूर्ण ओहदा हैं

पार्टी संविधान के नियमों की व्याख्या और लागू करने का CWC को अधिकार CWC के पास कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष को हटाने और नियुक्ति का होता अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के बाद ही CWC को रीऑर्गेनाइज किया जाता है. पिछले साल अक्टूबर में पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष खड़गे ने भंग की थी CWC मल्लिकार्जुन खड़गे ने 23 सदस्यीय CWC को कर दिया था भंग. उसकी जगह एक 47 सदस्यीय संचालन समिति का किया था गठन. और आज 39 सदस्य, 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य, 9 विशेष आमंत्रित सदस्यों के साथ नई वर्किग कमेटी का हुआ गठन कांग्रेस की वार्किंग कमेटी के ऐलान में..इस बार किसी कांग्रेस शासित मुख्यमंत्री को नहीं मिली कमेटी में जगह. हालांकि विशेष CWC बैठकों में मुख्यमंत्रियों को बुलाया जाता हैं.