उदयपुर: मेवाड़ से एक दुखद खबर सामने आई है. पूर्व महाराणा अरविन्द सिंह मेवाड़ का दुखद निधन हो गया. अरविन्द सिंह मेवाड़ लंबे समय से बीमार चल रहे थे. लंबी बीमारी के बाद आज सुबह अंतिम सांस ली. खबर के बाद पूरे मेवाड़ अंचल में शोक की लहर है.
मेवाड़ राजवंश के अरविन्द सिंह मेवाड़ 76वें संरक्षक थे. 13 दिसंबर 1944 को उदयपुर सिटी पैलेस में जन्म हुआ था. चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने निधन पर शोक जताया. वरिष्ठ कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ ने भी निधन पर शोक जताया.
पूर्व महाराणा अरविन्द सिंह मेवाड़ के निधन पर शोक की लहर छा गई. चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने शोक जताते हुए कहा कि अरविन्द सिंह विराट व्यक्तित्व के धनी थे. उन्होंने पर्यटन के क्षेत्र में मेवाड़ को अलग पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई.