वरिष्ठ कांग्रेस नैत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.गिरिजा व्यास का निधन, अहमदाबाद के निजी अस्पताल में ली आखिरी सांस

वरिष्ठ कांग्रेस नैत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.गिरिजा व्यास का निधन, अहमदाबाद के निजी अस्पताल में ली आखिरी सांस

नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नैत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.गिरिजा व्यास का निधन हो गया है. आज अहमदाबाद के निजी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. गणगौर के दिन पूजा करते समय दीपक से साड़ी के पल्लू ने आग पकड़ी थी. 90 फीसदी झुलसने के बाद अहमदाबाद में इलाज चल रहा था. 

मात्र 25 वर्ष की आयु में वह राजस्थान विधानसभा की सदस्य बनी थी. चार बार संसद में उदयपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. नरसिम्हा राव सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, UPA-2 मनमोहन सरकार में केंद्रीय कैबिनेट में शहरी आवास, गरीबी उन्मूलन मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुकी.  

राष्ट्रीय महिला आयोग की 2 कार्यकाल तक राष्ट्रीय अध्यक्ष रहीं. डॉ.गिरिजा  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष भी रहीं. लोकसभा में कांग्रेस की मुख्य सचेतक, बतौर AICC मीडिया प्रभारी भी रहीं.  केंद्रीय चुनाव समिति के साथ-साथ विचार विभाग की चेयरपर्सन, AICC के मुखपत्र कांग्रेस संदेश पत्रिका की मुख्य सम्पादक भी रह चुकी थी.

 

बता दें कि डॉ.गिरिजा का कल अपराह्न 4 बजे उदयपुर में अंतिम संस्कार होगा. उदयपुर के अशोक नगर स्थित मोक्षधाम में अंत्येष्टि होगी. इससे पहले अंतिम दर्शनों के लिए  डॉ.गिरिजा की पार्थिव देह रखी जाएगी. डॉ.गिरिजा के निधन से मेवाड़ अंचल समेत कांग्रेस में शोक की लहर है.