हरियाणा में 234 करोड़ रुपए से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया उद्घाटन

हरियाणा में 234 करोड़ रुपए से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया उद्घाटन

हरियाणा: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को भिवानी के भीम स्टेडियम में आयोजित प्रदेश स्तरीय महाराजा श्री दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में भिवानी जिला के लिए 234 करोड़ 38 लाख रुपए की 19 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रजापति समाज के लिए घोषणा करते हुए अगले 15 दिनों में प्रदेश के दो हजार गांवों में उन्हे भूमि उपलब्ध करवाने की बात कही.

इसके साथ ही हरियाणा ग्रामीण औद्योगिक योजना के तहत बीसी-सी व डी श्रेणी के कामगारों को उनके कार्य निर्माण के लिए 15 प्रतिशत सब्सिडी देने व सात वर्षो के लिए सात प्रतिशत पर 8 लाख रुपए तक का ब्याज उपलब्ध करवाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि 234 करोड़ 38 लाख की 19 विभिन्न परियोजनाओं को वे आज श्री दक्ष प्रजापति महाराज को समर्पित करते है. जिनमें 147 करोड़ की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास व 87 करोड़ 42 लाख रुपये की 6 परियोजनाओं का उद्घाटन इसमें शामिल है.

इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सहित सांसद, विभिन्न मंत्री व विधायक भी मुख्यमंत्री के साथ मंच पर मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराजा श्री दक्ष प्रजापति सृष्टि के विस्तारक थे. उन्होंने समाज को अनुशासित व व्यवस्थित करने का ढांचा प्रदान किया. उन्होंने कहा कि महाराजा दक्ष प्रजापति समाज के संरचनात्मक शिल्पी थे और उन्होंने समाज को अनुशासित और व्यवस्थित ढांचा प्रदान किया. आज आवश्यकता है कि परंपरागत दक्षता को आधुनिक तकनीकों से जोड़कर व्यावसायिक अवसरों में बदला जाए, जिससे युवा पीढ़ी आत्मनिर्भर बन सके और सांस्कृतिक विरासत को नई ऊंचाई मिले.