मुंबई: मुंबई के जुहू कोलीवाड़ा के पास समुद्र में जाने के बाद लापता हुए चार लड़कों में से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. नगर निकाय अधिकारियों ने बताया कि 16 वर्षीय धर्मेश वाल्जी फौजिया और 15 वर्षीय शुभम योगेश भोगनिया के शव बरामद किए गए हैं.
जुहू कोलीवाड़ा में 12 से 16 साल की उम्र के पांच लड़कों का एक समूह सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे समुद्र तट में आधा किलोमीटर दूर गया था, लेकिन वह लौट नहीं सका. उनमें से एक को बचा लिया गया, लेकिन अन्य लड़कों के डूब जाने की आशंका जताई गई. एक अधिकारी ने बताया कि चार लापता लड़कों में से दो का मंगलवार को पता चला. उन्हें सरकारी कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
दमकल कर्मियों ने सोमवार रात करीब 11 बजे अंधेरे और खराब मौसम के कारण तलाश अभियान रोक दिया था. इससे पहले रात आठ बजकर 20 मिनट पर नौसेना के एक हेलीकॉप्टर को भी इस अभियान में तैनात किया गया था. चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ के 15 जून को गुजरात तट पर पहुंचने की संभावना के चलते अधिकारी लोगों और मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी पहले ही दे चुके हैं. सोर्स- भाषा