जयपुर : चयन बोर्ड की ओर से आयोजित हो रही चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन भी दो पारियों में भर्ती परीक्षा आयोजित होगी. पहली पारी में सुबह 10 से 12 बजे, दूसरी पारी में 3 से 5 बजे तक परीक्षा होगी.
दूसरे दिन पहली पारी में 4 लाख 12 हजार 650 अभ्यर्थी शामिल होंगे. 38 जिलों में 1300 परीक्षा केंद्रों पर भर्ती परीक्षा आयोजित होगी. जयपुर में सर्वाधिक 204 परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. 53 हजार 749 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित होगी.
परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थी की थ्री लेयर चेकिंग सिस्टम अपनाया जाएगा. सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से परीक्षा केंद्रों पर पूरी निगरानी होगी. पहली पारी में जयपुर में करीब 75 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे.