जयपुर : महंगाई से आमजन को राहत देने के लिए राज्य में उपभोक्ताओं को रियायती दर पर प्याज उपलब्ध करवाई जा रही है. कल से दो दर्जन स्थानों पर सस्ते सरकारी प्याज की मोबाइल वैन होगी.
कल राजधानी में दो दर्जन जगहों पर प्याज से भरी वैन मौजूद रहेगी. नेहरू सहकार भवन, श्याम नगर, मानसरोवर वंदे भारत सर्कल, उद्योग भवन, लाल कोठी. सांगानेर, झोटवाड़ा, सीकर रोड, नंदपुरी, जगतपुरा, महेश नगर, सोडाला, हीरापुरा, झालाना डूंगरी, वैशाली नगर, चांदपोल, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, गुर्जर की थड़ी, अपेक्स सर्किल सिरसी रोड, हल्दी घाटी मार्ग, 200 फीट अजमेर रोड, गांधी पथ और शास्त्री नगर पर यह वैन खड़ी रहेंगी. 35 रुपए किलो की दर से अधिकतम 3 किलो प्याज प्रति व्यक्ति उपलब्ध रहेगा.
#Jaipur: कल दो दर्जन स्थानों पर होगी सस्ते सरकारी प्याज की मोबाइल वैन
— First India News (@1stIndiaNews) September 26, 2024
कल राजधानी में दो दर्जन जगहों पर मौजूद रहेगी प्याज से भरी वैन, नेहरू सहकार भवन, श्याम नगर, मानसरोवर वंदे भारत सर्कल, उद्योग भवन...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/9auYo4HHvZ