जयपुर : प्रदेश के बिजली बिलों में वसूला जा रहा फ्यूल सरचार्ज अब उपभोक्ताओं के "फ्यूज" उड़ाएगा. जी हां ये कोई हमारा आरोप नहीं, बल्कि राजस्थान डिस्कॉम प्रशासन की तरफ से निकाले गए आदेशों की बानगी है. इन आदेशों के तहत एक तरफ जहां बेस फ्यूल सरचार्ज में बढ़ोत्तरी की गई है, वहीं दूसरी ओर बकाया फ्यूल सरचार्ज की वसूली व स्पेशल फ्यूल सरचार्ज के पैटर्न को बदलकर उपभोक्ताओं के बिल में भार डाला गया है. आखिर क्या है डिस्कॉम के आदेश और कैसे उपभोक्ताओं पर पड़ेगा असर.
1 करोड़ों के घाटे से जुझ रही बिजली कम्पनियां अब फ्यूल सरचार्ज के जरिए राजस्व अर्जन में जुटी हुई है. राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग के आदेश का हलावा देते हुए राजस्थान डिस्कॉम प्रशासन ने तीन अलग अलग तरफ के फ्यूल सरचार्ज को मंजूरी दी है. जिसका सीधा असर आम बिजली उपभोक्ताओं के बिल में जल्द ही देखने को मिलेगा. हालांकि, कृषि व 200 यूनिट से कम उपभोग वाले उपभोक्ताओं पर फ्यूल सरचार्ज के आदेश का कोई असर नहीं होगा, लेकिन अन्य उपभोक्ताओं का मासिक गणित जरूर बिगड़ेगा. आइए आपको बताते है कि कैसे लगेगा फ्यूल सरचार्ज.
अब वसूला जाएगा बकाया फ्यूल सरचार्ज....!
- बिजली बिल में जुड़कर आएगा अब तीन-तीन तरह का फ्यूल सरचार्ज
- डिस्कॉम प्रशासन ने बेस फ्यूल सरचार्ज को 54 पैसे से बढ़ाकर किया 57 पैसे
- एवरेज पावर पर्चेज कॉस्ट 4.24 रुपए के हिसाब से बढ़ाया गया बेस फ्यूल सरचार्ज
- हालांकि,यदि डिस्कॉम की गणना में कम आया फ्यूल सरचार्ज तो उसे किया जाएगा एडजेस्ट
- इसके अलावा वर्ष 2022-23 के चौथी तीमाही के 1.33 रुपए के बकाया फ्यूल सरचार्ज
- 2023-24 की पहली तीमाही के बकाया 90 पैसे के फ्यूल सरचार्ज को लेकर भी निकाले आदेश
- हालांकि,उपभोक्ताओं पर भार को देखते हुए इसे 13 पैसे प्रति यूनिट से वसूलने के आदेश
- जब तक तीमाही के उपयोग पर कुल 2.23 रुपए की नहीं होगी वसूली, जारी रहेगा सरचार्ज
स्पेशल फ्यूल सरचार्ज की गणना का बदला पैटर्न....!
- प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के बिल से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर
- बिजली बिल में जुड़कर आएगा अब तीन-तीन तरह का फ्यूल सरचार्ज
- RERC के आदेश का हवाला देते हुए राजस्थान डिस्कॉम का फरमान
- आदेश के तहत अब बेस फ्यूल सरचार्ज को 54 पैसे से बढ़ाकर किया 57 पैसे
- एवरेज पावर पर्चेज कॉस्ट 4.24 रुपए के हिसाब से बढ़ाया गया बेस फ्यूल सरचार्ज
- इसके अलावा वर्ष 2022-23 के चौथी तीमाही के 1.33 रुपए के बकाया फ्यूल सरचार्ज
- 2023-24 की पहली तीमाही के बकाया 90 पैसे के फ्यूल सरचार्ज को लेकर भी आदेश
- हालांकि,उपभोक्ताओं पर भार को देखते हुए इसे 13 पैसे प्रति यूनिट से वसूलने के आदेश
- जब तक तीमाही के उपयोग पर कुल 2.23 रुपए की नहीं होगी वसूली, जारी रहेगा सरचार्ज
- हालांकि, कृषि व 200 यूनिट से कम उपभोग वाले उपभोक्ताओं पर नहीं आएगा कोई भार