नाइजीरिया में फ्यूल टैंकर में ब्लास्ट, 48 लोगों की मौत 100 से ज्यादा घायल

नाइजीरिया में फ्यूल टैंकर में ब्लास्ट, 48 लोगों की मौत 100 से ज्यादा घायल

नई दिल्ली: नाइजीरिया में फ्यूल टैंकर, ट्रक से टकराने के बाद ब्लास्ट हो गया. विस्टफोट की चपेट में आने से 48 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं.

ईंधन टैंकर नॉर्थ-सेंटर नाइजर स्टेट के अगाई क्षेत्र में मवेशियों को भी ले जा रहा था. विस्फोट की चपेट में आने से 50 मवेशी भी जिंदा जल गए. फिलहाल दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है.

नाइजर स्टेट इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के महानिदेशक ने 48 लोगों की मौत की पुष्टि की है. मृतकों को सामूहिक रूप से दफनाया गया है. हादसे के बाद लोगों में पनपते आक्रोश को देखते हुए नाइजर के गवर्नर मोहम्मद बागो ने लोगों से शांत रहने की अपील की है. 

उन्होंने कहा कि जीवन की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें. गौरतलब है कि नाइजीरिया में ऐसी दुर्घटना है आम बात है.नाइजीरिया में माल ढुलाई के लिए रेलवे व्यवस्था ठीक ना होने के कारण अफ्रीका के सबसे ज्यादा आबादी वाले देश में घातक ट्रक दुर्घटनाएं आम हो गई हैं.