वेट दरों में नहीं की कमी, पेट्रोल पंप संचालकों ने फूंका बिगुल; 13 व 14 सितंबर को पेट्रोल पंप पर नहीं मिलेगा ईधन

जयपुर: पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने और डीलर्स का कमीशन बढ़ाए जाने की मांग को लेकर कल और 14 सितंबर को प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेंगे. 

इन दो  दिनों में सरकार ने मांगे नहीं मानी तो राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले 15 सितंबर से प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. एसोसिएशन के संरक्षक सुनीत बगई और अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि पडौसी राज्यों की तुलना में राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर वैट अधिक वसूला जा रहा है. 

ऐसे में ट्रांसपोटर्स दूसरे राज्यों से डीजल भरा रहे हैं और राजस्थान में पेट्रोल डीजल की बिक्री घट रही है. इससे डीलर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसलिए पेट्रोल पंप संचालक हड़ताल पर जा रहे है. इन दो दिनों की हड़ताल पर सरकार ने मांगे नहीं मानी तो 15 सितंबर से अनिश्चतकालीन हड़ताल की जाएगी.