नई दिल्लीः एमजी ने कॉमेट ईवी का स्पेशल गेमिंग एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया हैं. जिसकी कीमत 8.65 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. जोकि कॉमेट ईवी के पेस, प्ले और प्लश वेरिएंट से 64,999 रुपए ज्यादा महंगा है. ऐसे में बॉय़र्स कंपनी की आधिकारिक वेबासाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं.
कंपनी के नये गेमिंग एडिशन के लिए कांसेप्ट और डिजाइन की जिम्मेदारी देश की टॉप गेमर नमन माथुर को दी गयी हैं. गेमिंग एडिशन कॉमेट ईवी के पहियों और दरवाजों पर नियोन एलिमेंट्स के साथ-साथ बी पिलर्स पर एलिमिनटेड स्टिकेर्स भी देखने को मिलते हैं. वहीं इसके केबिन की बात करें तो एमजी कॉमेट ईवी में नियोन एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं जिन्हें नियॉन लाइट्स और ग्लोइंग मटेरियल से तैयार किया गया है. इसके अलावा इसकी चाबी और केबिन में कुछ और चीजों को बनाने के लिए कुछ खास टेक्सचर मैटेरियल्स का यूज किया गया है.
एमजी कॉमेट ईवी 230 km तक की सैर करने में सक्षमः
एमजी कॉमेट ईवी में पावर के लिए 17.3 kWh की बैटरी दी गयी है, जो 230 km तक की सैर करने में सक्षम है. इसे तीन ड्राइविंग मोड (इको, नॉर्मल और स्पोर्ट) के साथ पेश किया गया है. इस कार में मिलने वाले कुछ खास फीचर्स में जियो ई-सिम के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (ड्यूल स्क्रीन), पावर विंडो, 12 इंच के स्टील व्हील और बहुत कुछ शामिल हैं.