गणेश चतुर्थी का पर्व आज, मोती डूंगरी में विशेष व्यवस्था, मंदिर में AI कैमरों से सुरक्षा पर नजर

गणेश चतुर्थी का पर्व आज, मोती डूंगरी में विशेष व्यवस्था, मंदिर में AI कैमरों से सुरक्षा पर नजर

जयपुरः आज गणेश चतुर्थी का पर्व है. देश प्रदेश के अलग अलग मंदिरों में गणेश उत्सव मनाया जा रहा है. जयपुर में गणेश चतुर्थी पर पूजा-अर्चना और भक्ति का ज्वार परवान पर है. गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का जोश सातवें आसमान पर है. ऐसे में मोती डूंगरी में विशेष व्यवस्था के लिए मंदिर में AI कैमरों से सुरक्षा पर नजर रखी जा रही है.  4 AI आधारित कैमरे अलग-अलग एंट्री पॉइंट पर लगे है. सुरक्षा व दर्शन व्यवस्था गणेश मन्दिर प्रन्यास प्रबन्धन की ओर से की गई है. 

दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिए 6 DFMD व 6 HSMD की व्यवस्था मन्दिर द्वारा दर्शनार्थियों के लिए की गई है. मन्दिर द्वारा लगाए गए 72 क्लोज सर्किट कैमरें से सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. दर्शन के लिए 6 लाइनें मन्दिर में आने की व 6 लाइनें मन्दिर से वापस जाने की व्यवस्था की है. निशक्तजनों एवं वृद्धजनों के लिए विशेष रिक्शों की व्यवस्था की गई है. 500 स्वयंसेवक व्यवस्था के लिए लगे है.   

खास बात ये है कि 3 साल बाद बुधवार को गणेश चतुर्थी मनाई जा रहा है. ऐसे में हर कोई अपने प्रथम पूज्य का दीदार करना चाह रहा है. रात से ही मोती डूंगरी में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. उत्साह और उमंग के साथ बप्पा के जयकारों से मोती डूंगरी परिसर गूंज रहा है. मोती डूंगरी मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है.