जयपुरः आज देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है. मोती डूंगरी मंदिर परिसर में भक्ति की बयार चल रही है. जयपुर में गणेश चतुर्थी पर पूजा-अर्चना और भक्ति का ज्वार परवान पर है. गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का जोश सातवें आसमान पर है. खास बात ये है कि 3 साल बाद बुधवार को गणेश चतुर्थी मनाई जा रहा है. ऐसे में हर कोई अपने प्रथम पूज्य का दीदार करना चाह रहा है. रात से ही मोती डूंगरी में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. उत्साह और उमंग के साथ बप्पा के जयकारों से मोती डूंगरी परिसर गूंज रहा है. मोती डूंगरी मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
पूरे देश में विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की उपासना की जा रही है. गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर भक्त भक्ति में डूबे है. मुंबई के लालबागचा राजा से लेकर हर जगह बप्पा की प्रतिमा विराजमान है. देश के कई हिस्से में गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित की गई है. हर पंडाल, हर घर और तमाम भक्त श्रद्धा के साथ गणेश चतुर्थी मना रहे है.
लालबागचा राजा में राजसी पोशाक पहनाकर राजदरबार में बप्पा विराजमान है. कहीं बाल गणेश, तो कहीं महाकाय गणपति, कहीं स्वर्ण आभूषणों से गणराज सजे है, तो कहीं कागज और मिट्टी से पर्यावरण-संरक्षक बप्पा बने है. दिल्ली, पुणे, नागपुर, बेंगलुरु, कोलकाता, और अहमदाबाद में भी भव्य झांकियां सजाई गई है. हैदराबाद में ऑपरेशन सिंदूर थीम पर आधारित 'पंडाल',ब्रह्मोस मिसाइल को दिखाया गया है.