जयपुर : देश-प्रदेश में गणेश जन्मोत्सव की धूम मची हुई है. गणेश चतुर्थी से पहले दिन आज सिंजारा मनाया जाएगा. जयपुर के प्राचीन मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर में आज सिंजारा मनाया जाएगा.
प्रथम पूज्य भगवान गणपति का विशेष मनमोहक श्रृंगार होगा. गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा स्वर्ण मुकुट धारण करेंगे. साल में एक बार गणेश चतुर्थी पर स्वर्ण मुकुट धारण करवाया जाता है.
गणेश चतुर्थी के दिन विशेष पूजा-अर्चना के बाद झांकी सजेगी. विशेष श्रृंगार के बाद चांदी के सिंहासन पर भगवान गणपति विराजेंगे. गणेश जी मोती-सोना-पन्ना से जड़ा नौलखा हार धारण करेंगे.