प्रयागराज: संगम नगरी में गंगा और यमुना नदी उफान पर है. जलस्तर बढ़ने से नदियां डेंजर लेवल के करीब पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में फाफामऊ में गंगा का जलस्तर बढ़ा है. 146 सेमी और छतनाग में 113सेमी बढ़ा है. नैनी में यमुना का जलस्तर 116 सेमी 24 घंटे में बढ़ा है.
फाफामऊ में सुबह 8 बजे गंगा का जलस्तर 84.68 मी, छतनाग में सुबह 8 बजे 84.66 मीटर दर्ज किया गया. नैनी में सुबह 8 बजे यमुना का जलस्तर 84.70 मी दर्ज किया गया. दोनों नदियां खतरे के निशान से लगभग 73 मीटर नीचे है.
संगम में गंगा, यमुना का डेंजर लेवल 84.734 मीटर है. तीसरी बार बड़े हनुमान मंदिर के गर्भगृह में पानी पहुंचा है. इसके बाद बड़े हनुमान मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए. बाढ़ राहत शिविर बाढ़ प्रभावितों के लिए खोल दिए गए. रसूलाबाद घाट पर आज से अंतिम संस्कार भी बंद हुआ.