करौली के सबसे बड़े पांचना बांध के 8वीं बार खोले गेट, पहली बार हुआ इतना जल स्तर

करौली के सबसे बड़े पांचना बांध के 8वीं बार खोले गेट, पहली बार हुआ इतना जल स्तर

करौली: जिले के सबसे बड़े पांचना बांध के 8वीं बार गेट खोले गए है. बांध का जलस्तर 258.50 मीटर होने पर अलसुबह 2 गेट खोले गए है. इस सीजन में पहली बार बांध का इतना जल स्तर हुआ है. बांध का गेट नंबर 3 और 4 एक-एक फीट खोलकर 2650 क्यूसेक जल निकासी की जा रही है. 

बांध से 5071 MCFT पानी छोड़ा जा चुका है. जबकि कुल भराव क्षमता 2100 MCFT है. गंभीर नदी के माध्यम से भरतपुर के घना तक बांध का पानी पहुंच रहा है. जल संसाधन XEN सुशील गुप्ता,AEN वीर सिंह जाटव,JEN भवानी सिंह नजर रखे हैं.