जयपुरः केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत FICCI FLO के कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यक्रम में महाकुंभ पर संबोधित करते हुए कहा कि कुंभ का इतिहास बहुत पुराना है. अभी जो प्रयागराज में कुंभ हुआ वो अकल्पनीय था. दुनिया देखती रह गई एक जगह पर इतने लोग आए.
66 करोड़ लोग कुंभ में पहुंचे, यह संख्या हमारी सोच से ज्यादा थी. अमेरिका की आबादी से ज्यादा लोग कुंभ में पहुंचे. व्यवस्थाएं एकदम चाक-चौबंद थी. कुछ दिक्कतें आई लेकिन आज कुंभ ने इतिहास रच दिया. प्रतिदिन जहां डेढ़-दो करोड़ लोग मौजूद होते थे वहां कचरे का नामोनिशान नहीं था.
कुंभ की धार्मिक महत्ता के साथ-साथ उसकी सांस्कृतिक महत्ता भी है. ये कुंभ भारत को भारत बनाने वाला कुंभ था.