नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज खेली जानी है. ऐसे में सीरीज को लेकर खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी बीच टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेसवार्ता की. उन्होंने टीम से जुड़े तमाम सवालों के जवाब दिए. गंभीर ने पहले टेस्ट के लिए कप्तान रोहित की उपस्थिति की पुष्टि नहीं की है.
रोहित के पहला टेस्ट नहीं खेलने पर बुमराह कप्तान होंगे. वहीं विकल्प के तौर पर हमारे पास अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल मौजूद है. मुझे रोहित और विराट की फॉर्म को लेकर कोई चिंता नहीं है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर केएल राहुल का अनुभव काम आएगा.
बता दें कि 22 नवंबर से पर्थ में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से शुरू होगा. सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा. 26 दिसंबर को चौथा टेस्ट होगा. वहीं अंतिम और पांचवां टेस्ट 3 जनवरी से शुरू होगा.