कुरुक्षेत्र में 18 दिनों तक चलेगा गीता जयंती महोत्सव, सीएम नायब सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

कुरुक्षेत्र में 18 दिनों तक चलेगा गीता जयंती महोत्सव, सीएम नायब सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

हरियाणाः 28 नवंबर से अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आगाज होगा. जिसको लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम की घोषणा की. इस मौके पर ओडिशा के कैबिनेट मंत्री सूर्यवंशी सूरज और तंजानिया की हाई कमिश्नर अनीशा और स्वामी ज्ञानानंद भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का इस बार 28 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजन होगा. यह आयोजन 18 दिन तक चलेगा. 

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस मेले को देश विदेश में काफी लोकप्रियता मिली है. इससे पहले 2023 में इस महोत्सव में 45 लाख लोगों ने 18 दिनों में हिस्सेदारी की थी. धर्मक्षेत्र कुरूक्षेत्र 48 कोस में फैला हुआ है. यहां 182 महाभारत कालीन तीर्थ हैं.  उन्होंने आगे कहा कि 2019 में मॉरिशस, लंदन, कनाडा, आस्ट्रेलिया, श्रीलंका और इंग्लैंड में भी अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव मनाया गया था. 

गीता के 5151 वर्ष पूरे होने पर पीएम मोदी ने चिंता जाहिर की थी. गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज पूरी दुनिया में गीता का संदेश फैला रहे. वहीं अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में ओडिशा सहयोगी राज्य के रूप में शामिल होगा. ब्रह्म सरोसर के भव्य गीता महाआरती होगी. 28 नवंबर को कुरुक्षेत्र के सभी तीर्थ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जबकि 5 दिसंबर को ब्रह्म सरोवर पर पूजन करके इस महोत्सव की विधिवत शुरुआत होगी. इसके साथ ही कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में तीन दिन की संगोष्ठी होगी. ज्योतिसर तीर्थ पर 18 हजार विद्यार्थी वैश्विक पाठ करेंगे. 

बता दें कि 2016 से यह महोत्सव चल रहा है. इस महोत्सव में लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं. इसी कड़ी में इस साल भी ये महोत्सव होने जा रहा है. इस बार 28 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजन होगा. यह आयोजन 18 दिन तक चलेगा