हरियाणाः गीता जयंती महोत्सव के समापन अवसर पर पवित्र धर्मनगरी कुरुक्षेत्र स्थित पवित्र सन्निहित व ब्रह्मसरोवर दीपोत्सव से जगमग हो उठे. और चारों ओर दीपकों की चमक दिखाई दी. इस खास अवसर पर सीएम नायब सिंह सैनी ने मंत्रोच्चारण और शंखनाद की ध्वनि के बीच सन्निहित सरोवर में दीपदान किया. इस दौरान हजारों श्रद्वालु दीपोत्सव के लिए अगाध श्रद्वा के साथ उमड़े.
नायब सैनी ने कहा कि सन्निहित सरोवर के तट पर गीता जयंती के दिन दीपोत्सव मनाना एक गौरव का विषय है. उन्होंने आगे कहा कि इस दीपोत्सव से पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेशों की रोशनी विश्व के हर व्यक्ति तक पहुंचेंगी.
आज सारी दुनिया के लिए गौरव का दिन है. श्री कृष्ण ने अपने मुख से हमें गीता के उपदेश दिए है. इस दीपोत्सव से पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेशों की रोशनी विश्व के हर व्यक्ति तक पहुंचेंगी. कृष्ण की गीता से आपका जीवन अलौकिक एवं विकसित होगा.