जयपुर: सीएम गहलोत के निरोगी राजस्थान के सपने को पूरा करने के लिए चिकित्सा विभाग जल्द ही 18 हजार से अधिक बम्पर भर्तियां निकालेगा. विभाग ने पूर्व में जारी भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने के तत्काल बाद नई भर्तियों की तैयारियां शुरू कर दी है. खास बात ये है कि पूर्व में निर्धारित पदों के मुकाबले अब तीन गुना अधिक पदों पर सीधी भर्ती आयोजित होगी. साथ ही कोविड में काम करने वाले हेल्थ वर्कर्स को अतिरिक्त बोनस अंक भी मिलेंगे. आखिर किन-किन पदों पर होगी भर्ती और किस तरह से मिलेगी सरकारी नौकरी.
कोरोना लहर में जिस तरह के कटू अनुभव सरकार और आमजन ने झेले, उसको देखते हुए सीएम गहलोत का मेडिकल सेक्टर पर विशेष फोकस है. खासतौर पर विभाग में खाली पदों को भरने पर जोर दिया जा रहा है. सरकार की नेक मंशा का ही असर है कि करीब 1700 चिकित्सा अधिकारियों को नौकरी मिल चुकी है, वहीं अब अन्य आठ संवर्ग की भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. पिछले दिनों में नर्सिंग समेत पांच कैडर में जो 6523 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी, उसका दायरा बढ़ाकर 18112 किया गया है.
अब पांच नहीं, आठ कैडर पर होगी मेडिकल में भर्तियां:-
- नर्सिंग ऑफिसर के 1289 पदों को बढ़ाकर किया गया 7860
- महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 1155 पदों को बढ़ाकर किया गया 3736
- फार्मासिस्ट में 2020 के बजाय 2880,सहायक रेडियोग्राफर के 1015 के बजाय 1090
- लैब टेक्निशियन के 1044 पदों के बजाय 2205 पदों पर जारी होगी विज्ञप्ति
- इसके साथ ही तीन नए कैडर को भी भर्ती प्रक्रिया में किया गया शामिल
- इसमें ईसीजी टेक्नीशियन के 116, डेंटल टेक्नीशियन के 131 और
- नेत्र सहायक के 94 पदों को किया गया नई भर्ती प्रक्रिया में शामिल
- चिकित्सा विभाग ने शिफू संस्थान को भेजी भर्ती पदों की संशोधित सूचना
- संभवतया इसी सप्ताह से चरणबद्ध जारी होंगे भर्ती विज्ञापन
चिकित्सा विभाग की सीधी भर्ती प्रक्रिया के बोनस अंक के नियमों में कुछ बदलाव किया गया है. भर्तियों में पूर्व की भांति एक साल पर दस, दो साल पर बीस और तीन साल के अनुभव पर तीस बोनस अंक का नियम यथावत रखा गया है. लेकिन कोविड में काम करने वाले कार्मिकों को न्यूनतम 15 अंक बतौर बोनस देना निर्धारित किया गया है.
कोविड में सेवा का मिलेगा मेवा !
- गहलोत सरकार का चिकित्सा विभाग की भर्तियों में नया फॉर्मूला
- चिकित्सा विभाग ने आठ कैडर में भर्तियों की संख्या को किया तीन गुना
- अब 6523 के बजाय 18112 पदों पर होगी चिकित्सा विभाग में भर्तियां
- इसी सप्ताह से अतिरिक्त पदों को शामिल करते हुए जारी होंगे भर्ती विज्ञापन
- पूर्व की भांति भर्तियों में एक साल पर दस, दो साल पर बीस और
- तीन साल के अनुभव पर तीस बोनस अंक का नियम रखा गया यथावत
- लेकिन यदि किसी कार्मिक ने कोविड में किया है चिकित्सा क्षेत्र में काम
- तो उसे दो साल से कम के अनुभव पर भी मिलेंगे बोनस के 15 अंक
--------
यूं पूरी होगी सीधी भर्ती की प्रक्रिया:-
- सभी भर्ती में 100 अंक निर्धारित किए गए है.
- अभ्यर्थियों के 12वीं और प्रोफेशनल कोर्स के मिलाकर 70 फीसदी अंक जोड़े जाएंगे
- चिकित्सा विभाग में विभिन्न जगहों पर पहले से सेवाएं दे रहे कार्मिकों को बतौर बोनस 30 अंक मिलेंगे
- एक साल पर दस, दो साल पर बीस और तीन साल के अनुभव पर तीस बोनस अंक मिलेंगे
- यदि किसी कार्मिक ने कोविड में काम किया है, तो उसे दो साल से कम के अनुभव पर भी मिलेंगे बोनस के 15 अंक
- इन अंकों के आधार पर बनाई जाएगी मेरिट लिस्ट और फिर निर्धारित आरक्षण के आधार पर मिलेगी नौकरी
चिकित्सा विभाग ने भले ही पूर्व की भर्ती को निरस्त करने के तत्काल बाद ही नई भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी हो, लेकिन इन भर्तियों के विज्ञापन जारी करने से लेकर पोस्टिंग देने की पूरी कवायद काफी चुनौतीपूर्ण है.....हालांकि, उम्मीद है कि चुनावी साल को देखते हुए सरकारी सिस्टम इस काम को प्राथमिकता पर रखेगा....यदि ऐसा हुआ तो करीब दो से तीन माह में ही हजारों बेरोजगारों का सरकारी नौकरी का ख्वाब पूरा हो सकेगा.