हरियाणा में कांग्रेस की हार पर बोले गहलोत, जल्द ही पार्टी एक कमेटी का करेगी गठन, यह कमेटी तह तक जाएगी कि आखिर परिणाम उलटे क्यों आए? 

जयपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरियाणा में कांग्रेस की हार पर बयान देते हुए कहा कि समीक्षा करना आवश्यक भी है क्योंकि परिणाम अप्रत्याशित है. जल्द ही कांग्रेस एक कमेटी का गठन करेगी. यह कमेटी तह तक जाएगी कि आखिर परिणाम उलटे क्यों आए? 

EVM को लेकर भी हमने चुनाव आयोग तक बात पहुंचाई. चुनाव हारने के बाद तीन-चार कारण मुख्य रूप से बताए जाते. जातीय समीकरण, पार्टी में गुटबाजी व अतिआत्मविश्वास की बातें होती. इन बातों के अलावा भी ऐसा क्या हुआ, इसकी समीक्षा करेंगे? 

अशोक गहलोत ने कहा कि हरियाणा के परिणाम का राजस्थान उपचुनाव पर असर नहीं है. राजस्थान का चुनाव अलग तरह का होता है.हालांकि अशोक गहलोत ने यह स्वीकार करते हुए कहा कि पार्टी हारती है, तो कार्यकर्ताओं पर तो असर होता है.