जोधपुर : अनीता चौधरी हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को कोर्ट ने भेजा 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. आरोपी गुलामुद्दीन की पुलिस रिमांड अवधि पूरी होने पर कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ट्रायल कोर्ट में गुलामुद्दीन को पेश करने को लेकर पहुंची. जहां पुलिस ने कोर्ट से गुलामुद्दीन का पुलिस रिमांड मांगा था. कोर्ट ने गुलामुद्दीन को सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
बता दें कि पुलिस ने गुलामुद्दीन से गहन पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कई राज खोलने के साथ पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ी है. संबंधित प्रमाण सामने लाने के साथ आवश्यक बरामदगी के प्रयास जारी है. हथियार बरामद करने से लेकर फाइल और जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है. पोस्टमार्टम कराने के साथ हर पहलू और बिंदु पर जांच पड़ताल की गई है.
अनीता चौधरी के अंतिम संस्कार को लेकर नहीं बनी सहमति:
वहीं अनीता चौधरी के अंतिम संस्कार को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है. पुलिस लगातार समझाइश के प्रयास कर रही है. इसी बीच कार्यपालक मजिस्ट्रेट द्वारा दिए गए नोटिस पर प्रतिक्रिया आई है.
24 घंटों में शव लेकर पोस्टमार्टम कराने के दिए गए नोटिस पर प्रतिक्रिया आई है. अनीता चौधरी के पुत्र राहुल चौधरी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि जबरन अंतिम संस्कार किया तो पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर आत्मदाह करूंगा.
#Jodhpur: अनीता चौधरी हत्याकांड से जुड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) November 16, 2024
मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को कोर्ट ने भेजा 7 दिन के पुलिस रिमांड पर, आरोपी गुलामुद्दीन की पुलिस रिमांड अवधि पूरी होने पर...#RajasthanWithFirstIndia #AnitaChaudhary #MurderCase pic.twitter.com/3ncSvUpiNL