जयपुर: नए साल पर करीब 47 IAS को अलग-अलग स्केल में प्रमोशन का तोहफा मिलेगा. इसके लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और 31 दिसंबर की देर रात तक प्रमोशन आदेश जारी हो जाएंगे.
सीएस उषा शर्मा की अध्यक्षता वाली कमेटी ने नए साल में IAS के अलग अलग स्केल में प्रमोशन के लिए स्क्रीनिंग कर ली है.
करीब 47 आईएएस होंगे नए साल में प्रमोट
इस बार 1994 बैच के IAS बनेंगे अतिरिक्त मुख्य सचिव
कुलदीप रांका,श्रेया गुहा,आनंद कुमार हैं शामिल
केन्द्र में तैनात नरेशपाल गंगवार,और रोली सिंह को मिलेगा परफॉर्मा प्रमोशन
इन 5 IAS का अबौव सुपर टाइम वेतन श्रंखला से मुख्य सचिव वेतन श्रंखला में होगा प्रमोशन
2000 बैच की आईएएस मंजू राजपाल बनेंगी सचिव से प्रमुख सचिव
देबाशीष पृष्टि हैं अभी प्रतिनियुक्ति पर, उन्हें मिल सकता परफॉर्मा प्रमोशन
इन 2 आईएएस का सुपर टाइम से अबॉव सुपर टाइम स्केल में होगा प्रमोशन
दस आईएएस होंगे विशिष्ट सचिव से सचिव पद पर प्रमोट
2008 बैच के राजन विशाल,अर्चना सिंह
मोहनलाल यादव,महेन्द्र सोनी,विजयपाल सिंह,शैली किशनानी,
सुषमा अरोड़ा,रश्मि गुप्ता,वंदना सिंघवी बनेंगी वि.सचिव से सचिव
ये चयन से सुपर टाइम वेतन शृंखला में होंगे प्रमोट
आईएएस मुक्तानंद अग्रवाल हैं केन्द्र में,अत: उन्हें मिलेगा परफॉर्मा प्रमोशन
2011 बैच के 12 IAS कनिष्ठ प्रशासनिक से चयन वेतन शृंखला में होंगे पदोन्नत
नकाटे शिवप्रसाद मदन,भगवती प्रसाद कलाल,संदेश नायक,शिवांगी स्वर्णकार
अनुपमा जोरवाल,एच.गुइटे,ताराचंद मीणा,हरिमोहन मीणा,नरेन्द्र गुप्ता
प्रेमसुख बिश्नोई,अनिल कुमार अग्रवाल होंगे चयन वेतन श्रृखला में प्रमोट, बनेंगे वि.सचिव
वहीं अभिमन्यु कुमार हैं केन्द्र में तैनात,उन्हें मिलेगा परफॉर्मा प्रमोशन
2015 बैच के 13 IAS वरिष्ठ से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन शृंखला में होंगे प्रमोट
नीलाभ सक्सेना,डॉ.निशांत जैन,डॉ.खुशाल यादव,लोकबंधु
सौरभ स्वामी,पूजा कुमारी पार्थ,अंजलि राजोरिया,इंद्रजीत यादव,डॉ.घनश्याम
सीताराम जाट,हेमपुष्पा शर्मा,शरद मेहरा,डॉ.ओ.पी.बैरवा होंगे प्रमोट
2020 बैच के 5 आईएएस होंगे कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन शृंखला में प्रमोट
सोहनलाल,डॉ.धीरज कुमार सिंह,सिद्धार्थ पलानीचामी,प्रतिभा वर्मा
मृदुल सिंह को मिलेगी वरिष्ठ वेतन शृंखला
इनके साथ ही IPS अधिकारियों की भी अलग-अलग स्केल में प्रमोशन के लिए प्रक्रिया की गई है.