Shubman Gill: न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल रच सकते है वर्ल्ड रिकॉर्ड, महज 14 रनों के साथ बन जायेंगे नंबर-1 बल्लेबाज

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में आज 21 वां मैच खेला जाना है जिसमें भारत-न्यूजीलैंड आमने सामने होगी. ये मुकाबाल टीम इंडिया के साथ साथ भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल के लिए भी बेहद अहम रहने वाला है. खिलाड़ी इस मुकाबले के जरिये इतिहास रच सकते है. जिसमें सिर्फ अभी तक दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला ने महारत हासिल की है. 

अगर शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 रन बना लेते हैं तो वह इतिहास रचते हुए सबसे कम मैचों में 2000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जायेंगे. वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल अब तक 1986 रन बना चुके हैं. उन्होंने महज 38 पारियों में इतने रन जड़े हैं. ऐसे में आज उन्हें महज 14 रन की आवश्यकता होगी. और वो पहले खिलाड़ी बन जायेंगे. इससे पहले ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज हाशिम अमला के नाम दर्ज है. अमला ने 40 पारियों में 2000 वनडे रन पूरे किए थे.

गिल से होगी टीम को बड़ी पारी की उम्मीदः
इस वर्ल्ड कप में गिल का सफर कुछ खास नहीं गया है. शुरुआती दो मुकाबलों में डेंगू के कारण खिलाड़़ी टीम का हिस्सा नहीं बन पाये थे. इसके बाद तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ गिल ने 16 रन बनाये. जबकि बांग्लादेश के सामने गिल ने टीम की नींव रखते हुए 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी. 

गौरतलब है कि आज भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाना है मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां दोनों टीमों के बीच लगातार 5वीं जीत की लड़ाई देखने को मिलने वाली है.