नई दिल्लीः ग्लेन मैक्सवेल की धुआंधार बल्लेबाजी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ टक्कर के मुकाबले में जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया. जहां जीत के स्टार मैक्सवेल रहे. मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 128 गेंद में 201 रन बनाये. जिसमें 21 चौके और 10 छक्के शामिल रहे. इस पारी के साथ ही खिलाड़ी ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है.
वनडे मुकाबले में रन चेज करते हुए ग्लेन मैक्सवेल दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज़ बने. इससे पहले वनडे के रन चेज मे सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के फखर जमान के पास था, जिन्होंने 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 193 रन स्कोर किए थे. वहीं वर्ल्ड कप में सबसे बड़े रन चेज की बात करें तो ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के एंड्रयू स्ट्रॉस के नाम था, जिन्होंने 2011 के टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ मुकाबले में 158 रन स्कोर किए. जिसे अब ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने तोड़ दिया है.
वनडे क्रिकेट में रन चेज के दौरान सबसे बडा स्कोरः
201* - ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) बनाम अफगानिस्तान, मुंबई , 2023 विश्व कप
193 - फखर जमान (पाकिस्तान) बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2021
185* - शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया) बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2011
183* - एमएस धोनी (भारत) बनाम श्रीलंका, जयपुर, 2005
183 - विराट कोहली (भारत) बनाम पाकिस्तान, मीरपुर, 2012
सबसे ज्यादा छक्केः
49 - क्रिस गेल
45 - रोहित शर्मा
43 - ग्लेन मैक्सवेल
37 - एबी डिविलियर्स
37 - डेविड वार्नर.
मैक्सवेल ने बनाया ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा स्कोरः
210* - ग्लेन मैक्सवेल बनाम अफगानिस्तान, मुंबई डब्ल्यूएस, 2023 विश्व कप.
185* - शेन वॉटसन बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2011
181* - मैथ्यू हेडन बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2007
179 - डेविड वार्नर बनाम पाकिस्तान, एडिलेड, 2017
178 - डेविड वार्नर बनाम अफगानिस्तान, पर्थ, 2015 विश्व कप.