हरियाणा में बनेगा ग्लोबल एआई सेंटर, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधियों से बैठक

हरियाणा में बनेगा ग्लोबल एआई सेंटर, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधियों से बैठक

चंडीगढ़: हरियाणा में जल्द ही वर्ल्ड बैंक की सहायता से ग्लोबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सेंटर की स्थापना होगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधिमंडल के साथ एक अहम बैठक में इस विषय पर विस्तार से चर्चा की गई. 

बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव तथा विदेश सहयोग मंत्री राव नरबीर सिंह भी मौजूद रहे. बैठक में बैठक में पर्यावरण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.बैठक में विशेषकर बढ़ते प्रदूषण और इसे नियंत्रित करने के उपायों पर विस्तृत चर्चा की. 

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में प्रदूषण सुधार पर ₹3600 करोड़ खर्च होंगे.हरियाणा के अरावली क्षेत्र को ग्रीन हरियाणा बनाने के लिए "ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट" की शुरुआत की जाएगी. साथ ही गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत जैसे प्रमुख शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी.