Godrej Properties की बिक्री बुकिंग बीते वित्त वर्ष में 12,232 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर

Godrej Properties की बिक्री बुकिंग बीते वित्त वर्ष में 12,232 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर

नई दिल्ली: गोदरेज प्रॉपर्टीज की बिक्री बुकिंग बीते वित्त वर्ष 2022-23 में 56 प्रतिशत बढ़कर 12,232 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई. आवासीय संपत्तियों की मांग बढ़ने से कंपनी की बिक्री में उछाल आया है.

कंपनी की बिक्री बुकिंग 7,861 करोड़ रुपये रही
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कहा कि कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही और पूरे वित्त वर्ष में अपने सबसे अधिक बिक्री बुकिंग दर्ज की है. चौथी तिमाही में कंपनी की बिक्री बुकिंग 4,051 करोड़ रुपये रही. इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी की बिक्री बुकिंग 7,861 करोड़ रुपये रही थी.

इस बारे में संपर्क करने पर गोदरेज प्रॉपर्टीज के कार्यकारी चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने कहा कि बीते वित्त वर्ष में कंपनी के अच्छे प्रदर्शन की वजह यह है कि हमारे पास देशभर में परियोजनाओं का मजबूत पोर्टफोलियो है. उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार ऐसा हुआ है जबकि हमने अपने चारों प्रमुख बाजारों मुंबई, एनसीआर, बेंगलुरु और पुणे में दो हजार करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री दर्ज की है. गोदरेज ने कहा कि पिछले साल कंपनी की कुल बिक्री में आवास खंड की हिस्सेदारी 99 प्रतिशत रही. सोर्स-भाषा