Gold Silver Price: सोना 80 हजार रुपये के पार, चांदी ने छुआ 1 लाख का स्तर

Gold Silver Price: सोना 80 हजार रुपये के पार, चांदी ने छुआ 1 लाख का स्तर

जयपुर : पहली बार चांदी 1 लाख रुपए प्रति किलो के पार चली गई है. जयपुर के बाजार में चांदी एक लाख रुपए किलो से अधिक की है. वहीं पहली बार सोना भी  80,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है.

चांदी के इस समय हाजिर भाव 1 लाख 600 रुपए प्रति किलो बोले जा रहे हैं. सोना भी इस समय 80,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. आज दोपहर में चांदी के भाव 99,800 रुपए प्रति किलो थे. सोना दोपहर में 80,000 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला जा रहा था.

 

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी के कारण शाम को सोना-चांदी के भाव चढ़े हैं. जयपुर सर्राफा कमेटी के महासचिव मातादीन सोनी ने कहा कि सोने-चांदी के भावों में फिलहाल तेजी की ही उम्मीद है. कमजोर ग्राहकी के कारण बाजार में अनिश्चितता की स्थिति मानी जा रही है.