अमृसतर: गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. लगातार दूसरे दिन धमकी भरा ईमेल आया है. जिसमें लिखा है कि पाइपों में RDX भर दिया गया है. जिससे गोल्डन टेंपल के अंदर धमाके किए जाएंगे.
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और अमृतसर पुलिस अलर्ट हुई. आर्मी और पुलिस कमांडो तैनात किए गए. हर आने-जाने वाले पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इससे पहले सोमवार को भी गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.