राजस्थान में भजनलाल सरकार की "गुड गवर्नेंस", 30 हजार 408 नए आवासों की दी स्वीकृति

राजस्थान में भजनलाल सरकार की "गुड गवर्नेंस", 30 हजार 408 नए आवासों की दी स्वीकृति

जयपुरः प्रदेश में भजनलाल सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसलों से राजस्थान की तस्वीर बदली है. शेखावाटी में यमुना जल के लिए राजस्थान, हरियाणा और केंद्र के बीच MoU हुआ. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में 38 हजार 447 आवास पूर्ण, साथ ही योजना के अंतर्गत 1 लाख 55 हजार नए आवासों की स्वीकृति दी गई. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में 30 हजार 297 आवास पूर्ण हो गए है. 

साथ ही राज्य सरकार ने 30 हजार 408 नए आवासों की स्वीकृति दी है. श्रीअन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत 8 रु. में भरपेट भोजन, इस योजना के अंतर्गत प्रति थाली सरकार से 22 रुपये का अनुदान, 26000 सोलर पंपसेट की स्थापना के लिए लगभग 400 करोड़ का अनुदान, बारां, बांसवाड़ा, नागौर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर में 5 नये मेडिकल कॉलेज प्रारंभ हुए है. 

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत 7 करोड़ से अधिक पौधारोपण, MJSA 2.0 में 5000 गांवों में एक लाख वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर्स कार्य, साथ ही 43000 से अधिक पदों पर राज्य सरकार ने नियुक्तियां दी है.