मानसून को लेकर सुखद खबर, केरल में 1-2 दिन पहले ही दस्तक दे सकता है मानसून, अच्छी बारिश की उम्मीद

मानसून को लेकर सुखद खबर, केरल में 1-2 दिन पहले ही दस्तक दे सकता है मानसून, अच्छी बारिश की उम्मीद

जयपुरः देशभर में भीषण गर्मी का सितम जारी है. चिलचिलाती गर्मी में आसमान से बरस आग रही है. आम जन का हाल बेहाल हो गया है. तो वहीं इसी बीच मानसून को लेकर सुखद खबर सामने आई है. तवे के समान तपती धरती के बीच ये खबर लोगों राहत की सांस देगी. इस बार केरल में मानसून 1-2 दिन पहले ही दस्तक दे सकता है. 

अरब सागर में मानसूनी बादलों मंडरा रहे है. मानसून की दस्तक के लिए माहौल तेजी से अनुकूल बनता जा रहा है ऐसे मे अब अगले 3-4 दिन में मानसून केरल में दस्तक दे सकता है. जो देशवासियों के लिए राहत की सांस होगी. 


 
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस साल अच्छी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है. जून से अगस्त तक ला-नीना की स्थिति बनने से अच्छी बारिश की संभावना है. फिलहाल अल नीनो के इफेक्ट की वजह से भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. जिसने लोगों को झुलसा दिया है.