हरियाणाः हरियाणा के युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है. जो युवा जॉब करने के इच्छुक हैं, उनके लिए अमेरिका सुनहरा मौका लेकर आ रहा है. अमेरिका हरियाणा में बड़े पैमाने पर निवेश करने की इच्छा व्यक्त कर रहा है. राज्य में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के लिए चिह्नित की गई 2988 एकड़ भूमि में अमेरिका निवेश करने का इच्छुक है.
ऐसे में मुख्यमंत्री हरियाणा भवन में अमेरिकी राजदूत के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे. इसके बाद अमेरिकी कंपनियां राज्य के हिसार में जल्द ही निवेश करेगी. जिसका बढ़ा फायदा युवाओं को मिलेगा. और रोजगार के अवसर उत्पन्न होगी. बता दें कि फिलहाल केंद्र और राज्य सरकार हरियाणा में औद्योगिक गतिविधियां शुरू करने की योजना बना रही है.
हिसार एयरपोर्ट से लगती 1605 एकड़ भूमि में एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर बनाने की योजना तैयार की गई है. जहां बड़ी कंपनियों द्वारा निवेश किया जाएगा. इसके बाद रोजगार का सुनहरा मौका राज्य में युवाओं के लिए बनेगा.