नई दिल्ली: नक्सलवादियों के खिलाफ सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. आज सुबह दो अलग-अलग मुठभेड़ में 30 नक्सली ढेर किए गए हैं. बीजापुर इलाके में 26 और कांकेर इलाके में मिले 4 शव मिले हैं.
मुठभेड़ में DRG का एक जवान भी शहीद हुआ है. घटनास्थल से कई ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं. वहीं नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया. IED ब्लास्ट में दो जवान जख्मी हो गए. दोनों की हालत खतरे से बाहर है.
दंतेवाड़ा के पास एंड्री इलाके में एक दिन पहले फोर्स पहुंची थी. गंगालूर इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन लॉन्च किया. एक माह पहले भी छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर 31 नक्सली ढेर किए थे.