जयपुर : खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. कोटपूतली में किरतपुरा की घटना से जयपुर जिला प्रशासन ने सबक लिया है. जिला कलेक्टर के निर्देश पर दो दिन में 746 खुले बोरवेल और कुएं बंद करवाए गए हैं. शनिवार को 328 और रविवार को 418 खुले बोरवेल एवं कुएं ढकवाए गए हैं.
#Jaipur: खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन सतर्क
— First India News (@1stIndiaNews) December 29, 2024
कोटपूतली में किरतपुरा की घटना से जयपुर जिला प्रशासन ने लिया सबक, जिला कलेक्टर के निर्देश पर दो दिन में 746 खुले बोरवेल और कुएं करवाए बंद, शनिवार को 328 और रविवार को 418 खुले बोरवेल एवं कुएं ढकवाए…