सरकारी कर्मचारियों को दीपावली पूर्व मिलेगा वेतन, वित्त विभाग ने किया आदेश जारी

जयपुर: भजनलाल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की मांग पर संवेदनशीलता दिखाते हुए इस बार उनका मासिक वेतन 30 अक्टूबर को देने का निर्णय किया है. वित्त सचिव बजट देबाशीष पृष्टि ने इस बारे में बुधवार को आदेश जारी किया है. 

आदेश में साफ किया है कि 31 अक्टूबर को दीपावली पर्व होने के कारण राजपत्रित अवकाश है. इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि पंचायती राज विभाग के सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों सहित सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों, अधिकारियों के अक्टूबर 2024 के वेतन, भत्तों का भुगतान 30 अक्टूबर को किया जाए. 

इसी तरह पेंशन भुगतान कार्यालयों से पेंशन पाने वाले पेंशनर्स की भी अक्टूबर माह की पेंशन राशि का भुगतान इसी निर्णय अनुसार होगा. साथ ही दिल्ली स्थित राजस्थान सरकार के सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी अक्टूबर माह का वेतन और भत्तों का भुगतान 30 अक्टूबर को होगा. 

कर्मचारी नेताओं और कर्मचारी संगठनों ने इसे लेकर मांग की थी. इस मांग के पूरा होने के बाद अब कर्मचारी वर्ग में खुशी किंलाहर दौड़ गई है हालांकि अब उन्हें DA बढ़ोतरी के आदेश जल्द होने का इंतजार है.