कल संसद में सरकार पेश कर सकती कई बिल, स्पोर्ट्स बिल किया जा सकता पारित

कल संसद में सरकार पेश कर सकती कई बिल, स्पोर्ट्स बिल किया जा सकता पारित

नई दिल्लीः संसद का मानसून सत्र जारी है. ऐसे में कल संसद में सरकार कई बिल पेश कर सकती है. वहीं विपक्ष संसद में SIR पर चर्चा कराने की जिद पर अड़ा है. ऐसे में कल हंगामे के बीच बिल पारित होने की पूरी संभावना है. स्पोर्ट्स बिल कल संसद में पारित किया जा सकता है. 

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष के नेताओं से बात की है. सरकार की तरफ से पेश किए जाने वाले बिलों पर चर्चा की बात कही है. कहा कि अब विपक्ष को तय करना है कि वे उसमें भाग लेते हैं या नहीं.