PM नरेंद्र मोदी बोले- सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए काम करती रहेगी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बुधवार को भारत की प्रगति में महिलाओं की भूमिका की सराहना की और कहा कि उनकी सरकार महिला सशक्तिकरण  के लिए काम करती रहेगी. मोदी ने एक ट्वीट में कहा  कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर, हमारी नारी शक्ति की उपलब्धियों के लिए उन्हें सलाम. हम भारत की प्रगति में महिलाओं की भूमिका की बहुत सराहना करते हैं.’’

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महिला सशक्तिकरण  को आगे बढ़ाने के लिए काम करती रहेगी. प्रधानमंत्री ने उपलब्धि हासिल करने वाली उन महिलाओं का संकलन भी ट्विटर पर साझा किया जिनकी जीवन यात्रा का ‘मन की बात’ कार्यक्रम में जिक्र किया गया था. बाद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के एक लेख को साझा करते हुए मोदी ने ट्वीट किया कि त्रिपुरा से लौटने के बाद मैंने यह लेख पढ़ा और इसे बहुत प्रोत्साहित करने वाला पाया. मैं दूसरे लोगों से भी आग्रह करता हूं कि वे इस लेख को पढें. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा, ‘‘महिला दिवस पर, यह लेख एक ऐसे प्रेरक व्यक्तित्व की जीवन यात्रा पर प्रकाश डालता है जिन्होंने अपना पूरा जीवन सेवा को समर्पित कर दिया और भारत के राष्ट्रपति के पद तक पहुंचीं.’’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में ‘नारी शक्ति’ के गौरवशाली योगदान को याद किया.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह सरकार विभिन्न प्रभावी योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण  की दिशा में लगातार काम कर रही है. सियाचीन में तैनाती से लेकर युद्धपोतों पर तैनात होने तक, भारतीय महिलाएं सशस्त्र बलों में हर क्षेत्र के अवरोधों को ध्वस्त कर रही हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी महिला दिवस की बधाई दी और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की विकास गाथा में नारी शक्ति के योगदान की सराहना की. सोर्स- भाषा