Diesel Vehicle: डीजल गाड़ियों पर टैक्स को लेकर सरकार ने साफ की मंशा, गडकरी बोले- अभी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं

Diesel Vehicle: डीजल गाड़ियों पर टैक्स को लेकर सरकार ने साफ की मंशा, गडकरी बोले- अभी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं

नई दिल्लीः डीजल गाड़ियों पर टैक्स की स्थिति साफ हो गयी है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने डीजल गाड़ियों पर 10 प्रतिशत टैक्स लगाने वाली बात पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव सरकार के संज्ञान में नहीं है. हां लेकिन हमने इंडस्ट्री से डीजल गाड़ी की मैन्यूफैक्चरिंग कम करने को कहा है. 

गडकरी ने ट्वीट पर पोस्ट कर लिखा कि फिलहाल तो कोई ऐसा विचार सरकार नहीं कर रही है. हम 2070 तक कार्बन नेट ज़ीरो हासिल करने और डीजल जैसे खतरनाक ईंधन के कारण होने वाले वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के साथ-साथ ऑटोमोबाइल बिक्री में तेजी से वृद्धि के लिए हमारी प्रतिबद्धताओं के अनुरूप, सक्रिय रूप से स्वच्छ और हरित वैकल्पिक ईंधन को अपनाना जरूरी है. ये ईंधन आयात के विकल्प, लागत प्रभावी, स्वदेशी और प्रदूषण मुक्त होने चाहिए.

इससे पहले गडकरी ने अपने एक बयान में कहा था कि ग्रीन एनर्जी में परिवर्तन लाने के लिए इस पर टैक्स बढ़ाया जा सकता है. तब जाकर ही ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दिया जा सकता है. ऐसे लोग सुनने वाले नहीं है. गडकरी ने कहा था कि अगर ऐसी ही स्थिति रही तो डीजल गाड़ीयों पर जल्द ही टैक्स को बढ़ाया जा सकता है.