जयपुर: सुप्रीम कोर्ट के बोलडोजर एक्शन पर रोक लगाने के फैसले का राजस्थान कांग्रेस ने स्वागत किया है. पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला अच्छा है और महज आरोप लगने पर किसी का मकान तोड़ देना बिल्कुल गलत है.
यह सब एक सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए किया गया था. वहीं डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर भी एक बार हमला बोला. शिक्षा मंत्री लगातार अनर्गल बयानबाजी कर रहे है. आज राजस्थान में स्टूडेंट्स के नामांकन में लगातार गिरावट आ रही है लेकिन शिक्षा मंत्री को बिल्कुल शर्म नहीं आती.
वहीं इंग्लिश मीडियम स्कूल को लेकर सरकार ने ना बंद करने का फैसला लिया है और ना ही उसमें टीचर्स लगाए गए है. वहीं डोटासरा ने अतिवृष्टि से खरीफ फसलें खराब होने पर प्रभावित किसानों को स्पेशल गिरदावरी करते हुए मुआवजा देने की मांग की गई है.