जयपुर: भर्तियों और रोजगार को लेकर PCC चीफ गोविंद डोटासरा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. डोटासरा ने कहा कि भाजपा सरकार ने बजट घोषणा में 1 साल में 1 लाख नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन भर्ती सालभर बाद आई और वो भी 72,155 पदों की.
छल देखिए,इसमें 52,453 चतुर्थ श्रेणी के पद और 13,482 संविदा कर्मियों के पद, 5 साल तक संविदा भर्ती का विरोध करने वाली भाजपा ने संविदा भर्ती निकाल युवाओं के साथ धोखा किया. कांग्रेस सरकार ने संविदा भर्ती को खत्म करने का फैसला किया था. संविदाकर्मियों को नियमित करने के लिए 'राजस्थान कॉन्ट्रैक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट्स रूल्स-2022 बनाया.
#Jaipur: भर्तियों और रोजगार को लेकर बोले PCC चीफ गोविंद डोटासरा
— First India News (@1stIndiaNews) December 13, 2024
कहा-'भाजपा सरकार ने बजट घोषणा में 1 साल में 1 लाख नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन भर्ती सालभर बाद आई...#RajasthanWithFirstIndia #Congress @GovindDotasra @INCRajasthan @dineshdangi84 @naresh_jsharma pic.twitter.com/NbxEYXhnZr
1 लाख 10 हजार संविदाकर्मियों के भविष्य की सुरक्षा के लिए स्क्रीनिंग प्रकिया प्रारंभ की. कई विभागों में नये पदों के सृजन को मंजूरी दी, लेकिन भाजपा ने सत्ता में आने के बाद संविदाकर्मियों के नियमितीकरण की प्रकिया को आगे नहीं बढ़ाया. उल्टा संविदा पर नई भर्ती निकाली व सफाईकर्मियों की प्रस्तावित भर्ती को भी संविदा पर कराने का ऐलान कर दिया. युवाओं के साथ विश्वासघात करने वाली भाजपा उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रही है.