जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के लिए आज 33 जिला मुख्यालयों के 36 केंद्रों पर मतगणना जारी है. राजस्थान में रूझानों में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बन रही है. तो वहीं कांग्रेस दूसरे नंबर पर चल रही है. बता दें कि जिसके चलते पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने विधायक दल बैठक बुलाई है. जोकी मंगलवार सुबह जयपुर में होगी. जिसकी सूचना व्यक्तिगत भी दी जाएगी.
आपको बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा राजस्थान की सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ सीट से प्रत्याशी थे. जिन्होंने बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद सुभाष महरिया को करारी शिकस्त देते हुए जीत हासिल की है. जिसके बाद उन्होंने यह जानकारी दी कि मंगलवार सुबह जयपुर में विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें सभी को व्यक्तिगत सूचना भी दी जाएगी.