21 नगर कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति, PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने की घोषणा

जयपुरः राजस्थान कांग्रेस में 21 नगर कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. मलसीसर-ओमप्रकाश, नावां-बाबूलाल बजाज,टोडाभीम-शकीर-उर-रहमान, मण्डावरी-विनोद कुमार अग्रवाल,रामगढ़-पचवारा-मोहन लाल सोनी, किशनगढ़बास-संस्कार अग्रवाल,सागवाड़ा-ललित पंचाल,बौंली-रामावतार मंगल, बाड़ी-सैफ सैय्यद खान,बरडोद-लीलाराम सैनी,मांधण-विकास कुमार गुप्ता, तिंवरी-अचल सिंह,राजगढ़ (चूरू) में पवन सैनी को नगर अध्यक्ष बनाया गया है. 

वजीरपुर-गोपाल लाल बैरवा,सादड़ी-गोविन्द प्रसाद व्यास, टांटोटी-सुरेश वर्मा,सरवाड़-अब्दुल रशीद,सावर-कन्हैया लाल, घड़साना-डूंगराराम मेघवाल,कानोता-शंकर शर्मा,आहोर-भंवरलाल छीपा नगर अध्यक्ष बनाया गया है.