गोविंद डोटासरा की प्रेस कांफ्रेंस, कहा- सरकार ने पेपरलीक कहां रोक दिया, पेपर तो कराए ही नहीं

गोविंद डोटासरा की प्रेस कांफ्रेंस, कहा- सरकार ने पेपरलीक कहां रोक दिया, पेपर तो कराए ही नहीं

जयपुर: राजस्थान के पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि BJP को यही शिक्षा मंत्री 5 साल रखना चाहिए. जब मैं शिक्षा मंत्री था तब मदन दिलावर ने मुझे पत्र लिखकर इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की मांग की थी.

लेकिन अब दिलावर ही ऐसी स्कूल बंद करना चाहते हैं. नए जिलों को लेकर सरकार कुछ स्पष्ट नहीं कर पाई. इस कारण पूरा प्रशासनिक तंत्र ठप पड़ा है. सरकार ने पेपरलीक कहां रोक दिया, पेपर तो कराए ही नहीं.

SI भर्ती में पकड़े गए थानेदार तो जमानत पर बाहर आ गए. ERCP का सिर्फ नाम बदला हैं और इस योजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किया. यमुना जल के मुद्दे पर सरकार ने खुद ही अपनी पीठ थपथपा ली है.

PM ने कहा नर्मदा का पानी चूरू, हनुमान गढ़ में पहुंच गया है. BJP वाले बताए कहां आया यहां पर नर्मदा का पानी. पेट्रोल, डीजल व बिजली की कीमतों पर डोटासरा ने सरकार को घेरा.