जयपुरः पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कई राज्यों में SIR प्रक्रिया को लेकर 10 लोगों की मौत हो चुकी है. SIR से आमजन में भय का माहौल है. पहले जयपुर में एक BLO ने सुसाइड किया.
अब सवाई माधोपुर में BLO की मौत ने झकझोर दिया है. दबाव और सस्पेंड की धमकी से BLO बेहद टेंशन में है. आखिर BLO पर इतना प्रेशर क्यों डाला जा रहा है ? भाजपा को वोटर लिस्ट की इतनी जल्दी क्यों है ?