ईसरदा बांध से मिल रही बड़ी खुशखबरी, स्थानीय बारिश और बनास नदी से पानी की आवक

ईसरदा बांध से मिल रही बड़ी खुशखबरी, स्थानीय बारिश और बनास नदी से पानी की आवक

जयपुरः ईसरदा बांध से बड़ी खुशखबरी मिल रही है. ईसरदा बांध पर भी मानसून की मेहर बरस रही है. स्थानीय बारिश और बनास नदी से पानी की आवक हो रही है. ऐसे में ईसरदा में पानी काफर डैम से आगे निकल गया है. इस मानसून बांध में पानी भर कर टेस्टिंग होनी है. हालांकि बनास नदी के पानी से स्वत ही टेस्टिंग हो रही है. 

बांध में 249 RL मीटर के लेवल से पानी आगे निकला है. बांध को 253 आरएल मीटर तक भरकर टेस्टिंग होनी है. CWC की टीम की हामी मिलने के बाद टेस्टिंग होगी. CWC की टीम जल्द ईसरदा बांध का दौरा कर सकती है.