खाटूधाम आने वाले श्याम प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रींगस-खाटू रेलवे लाइन कार्य को मंजूरी दी है. लोकसभा में मार्च 2024 में नई रेल लाइन के कार्य को मंजूरी दी.
रींगस से खाटूश्यामजी तक 17.49 किमी लंबाई में रेलवे लाइन डाली जाएगी. 254.06 करोड़ की लागत से रेलवे लाइन डाली जाएगी. वहीं खाटू और सालासर के भक्तों के लिए भी एक और बड़ी खुशखबरी मिली है.
#Sikar: खाटू धाम आने वाले श्याम प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी
— First India News (@1stIndiaNews) August 10, 2024
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रींगस-खाटू रेलवे लाइन कार्य को दी मंजूरी, लोकसभा में मार्च 2024 में नई रेल लाइन के कार्य को दी मंजूरी...#RajasthanWithFirstIndia #KhatuShyam @DcDmSikar pic.twitter.com/baBx5BHE2w
खाटूश्यामजी-सालासर-सुजानगढ़ (45 किमी) के बीच भी रेलवे लाइन डाली जाएगी. इसके लिए प्रशासन द्वारा DPR रिपोर्ट तैयार की जा रही है.