VIDEO: ग्रीन एनर्जी, क्लीन एनर्जी ! हरित राजस्थान की ओर बढ़ते राजस्थान के कदम, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की किसानों को दिन में पर्याप्त बिजली देने की मंशा को पूरा करने में जुटे ऊर्जा विभाग ने प्रदेश में 608 सोलर प्लांट पर काम शुरू कर दिया है. केन्द्र सरकार की पीएम कुसुम योजना के माध्यम से तीनों डिस्कॉम्स में ये प्लांट लगाए जा रहे है, जिनसे 5,254 करोड़ रुपए के निवेश के साथ ही 1501 मेगावाट डे पावर की राह भी साफ होगी. इन प्लांट्स से दो हजार से अधिक नए उद्यमियों को ग्रीन एनर्जी में काम करने का मौका मिलेगा. आखिर क्या है ऊर्जा विभाग की हरित राजस्थान की परिकल्पना और कैसे किसानों के लिए ये साबित होगी संजीवनी.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने शासन के पहले साल की प्राथमिकताओं में आमजन से सीधे जुड़ी हुई "बिजली और पानी" की सेवाओं को जगह दी है. खासतौर पर ऊर्जा क्षेत्र को एक चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए बड़े विजन के साथ नए-नए नवाचार किए जा रहे है. इन्हीं में से एक है केन्द्र सरकार की पीएम कुसुम योजना हाल ही में सीएम भजनलाल शर्मा ने योजना के कम्पोनेंट -सी के अन्तर्गत एक साथ 608 सोलर प्लांटों का शिलान्यास किया है. खुद ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर और अतिरिक्त मुख्य सचिव एनर्जी आलोक के निर्देशन में इन प्लांट्स की स्थापना के लिए ग्रास रूट पर काम शुरू भी हो चुका है. इन प्लांट्स के माध्यम से करीब 2 हजार नए उद्यमी सौर ऊर्जा उत्पादन से जुड़ सकेंगे और आने वाले समय में उद्यमिता की इस अलख से प्रदेश में हर गांव-ढ़ाणी रोशन होगी. इसके अलावा भजनलाल सरकार के परिवर्तित बजट में वर्ष 2027 तक किसानों को सिंचाई के लिए दिन में बिजली देने का जो संकल्प व्यक्त किया गया, वो भी विकेन्द्रित सोलर प्लांट के माध्यम से पूरा हो सकेगा.

जोधपुर डिस्कॉम में लगेंगे सर्वाधिक सोलर प्लांट !
- प्रदेश में लगने जा रहे 608 सोलर प्लांट से जुड़ी बड़ी खबर
- इस कवायद में जयपुर विद्युत वितरण निगम क्षेत्र में 266 मेगावाट के 118,
- अजमेर विद्युत वितरण निगम क्षेत्र में 221 मेगावाट के 103 तथा
- जोधपुर विद्युत वितरण निगम क्षेत्र में 1014 मेगावाट के 387 सोलर प्लांट लगे रहे हैं

राजस्थान में लगने जा रहे सोलर प्लांट्स बिजली कम्पनियों की आर्थिक स्थिति को भी बेहतर करने की दिशा में अहम कदम माने जा रहे है. एसीएस एनर्जी आलोक की माने तो इन सौर ऊर्जा संयंत्रों से मिलने वाली न्यूनतम प्रसारण छीजत की बिजली से विद्युत वितरण निगमों को आर्थिक स्थिति बेहतर करने में मदद मिलेगी. कृषि उपभोक्ताओं की बिजली की मांग को पूरा करने के लिए डिस्कॉम्स के सब स्टेशन के पास ग्रिड से जुड़े सौर बिजली संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं. इन प्लांट्स से 3 लाख 26 हजार कृषि उपभोक्ता लाभान्वित होंगे. इस बारे में ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर का कहना है कि सरकार हर वर्ग का विकास चाहती है. ये तभी संभव हो सकेगा, जब हम निर्बाध बिजली आपूर्ति दे पाएंगे. हमारी कोशिश है कि प्रदेश में अधिक से अधिक सोलर का जनरेशन हो, ताकि स्वच्छ पर्यावरण को मैंटेन करते हुए बिजली उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा किया जा सके.